सिपेट :सीएसटीएस , भोपाल में 14 सितम्बर 2022 से 28 सितम्बर 2022 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी सुलेख, निबंध, स्वरचित कविता, एवं कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रमों के साथ " हिंदी पखवाडा " सफलता पूर्वक मनाया गया ! 28 सितम्बर 2022
को हिंदी पखवाडे का समापन व पुरस्कार वितरण का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये ! इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. ए.के. जैन डीन प्रशासन, NITTTR,भोपाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे एवं मुख्य अतिथि तथा संस्थान
के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख डॉ संदेश कुमार जैन एवं प्रबंधक डॉ संजीव कुमार जैन द्वारा स्टाफ व छात्रॉं को पुरस्कार प्रदान किये गये ! कार्यक्रम का संचालन व सभी को आभार प्रदर्शन श्रीमती रश्मि वर्मा प्रशासनिक अधिकारी/ हिंदी अधिकारी द्वारा किया गया !